Referral link
Allrounder Sita Ram Sahu
Popular Muhabra
Click the button to generate a random Muhabra.
नाच न जाने आँगन टेढ़ा - अपनी गलती को छिपाने के लिए दूसरों को दोष देना
ऊँट के मुँह में जीरा - बहुत कम मात्रा में चीज़ मिलना
घर का भेदी लंका ढाए - अपने ही घर या समूह को नुकसान पहुँचाना
जब जागो तभी सवेरा - कभी भी सुधार शुरू किया जाए, वह सही समय है
दूध का जला छाछ भी फूँक-फूँक कर पीता है - अनुभव से सतर्क होना
अंधे की लकड़ी - अकेले व्यक्ति का एकमात्र सहारा
अंगूर खट्टे हैं - किसी वस्तु को न पाने पर उसकी बुराई करना
अपना उल्लू सीधा करना - केवल अपने स्वार्थ की चिंता करना
आसमान से गिरा, खजूर में अटका - एक समस्या से बचकर दूसरी में फँस जाना
एक पंथ दो काज - एक ही कार्य से दो लाभ होना
गाँठ का पूरा - बहुत समझदार व्यक्ति
चोर की दाढ़ी में तिनका - दोषी व्यक्ति खुद ही चिन्तित रहता है
ढाक के तीन पात - बार-बार वही हालात बने रहना
नौ दिन चले अढ़ाई कोस - बहुत धीमी प्रगति होना
बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद - जो व्यक्ति किसी चीज़ के लायक न हो, वह उसकी कद्र नहीं करता
बड़ी मछली छोटी मछली को खा जाती है - शक्तिशाली व्यक्ति कमजोर का शोषण करता है
भैंस के आगे बीन बजाना - नासमझ को समझाने की कोशिश करना
हाथ कंगन को आरसी क्या - प्रत्यक्ष प्रमाण के लिए किसी और प्रमाण की आवश्यकता नहीं
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे - अपनी गलती छिपाने के लिए गुस्सा निकालना
जिसकी लाठी उसकी भैंस - ताकतवर की ही जीत होती है
काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती - धोखाधड़ी हमेशा सफल नहीं होती
थोथा चना बाजे घना - जो जितना अयोग्य होता है, वह उतनी ही डींगें हांकता है
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत - समय निकल जाने के बाद पछताना बेकार है
ईंट का जवाब पत्थर से देना - किसी के किए का कठोर जवाब देना
नाम बड़े और दर्शन छोटे - दिखावे में बड़ा, लेकिन असलियत में कमजोर
अक्ल का दुश्मन - जो बिना सोचे-समझे काम करे
आटे में नमक के बराबर - बहुत कम मात्रा में होना
आग बबूला होना - बहुत ज्यादा गुस्सा आना
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे - दोषी व्यक्ति निर्दोष पर ही आरोप लगाए
एक अनार सौ बीमार - किसी एक वस्तु के अनेक चाहने वाले होना
काम के ना काज के, दुश्मन अनाज के - जो किसी भी काम का नहीं, बल्कि हानि पहुँचाने वाला हो
गले की हड्डी बन जाना - न निगलते बने, न उगलते बने, बहुत बड़ी समस्या होना
घर की मुर्गी दाल बराबर - अपनी चीज़ की कद्र न करना
चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से ना जाए - स्वभाव बदलना मुश्किल होता है
टके सेर भाजी, टके सेर खाजा - सस्ती और महंगी चीज़ों का एक जैसा मूल्य होना
तेल देखो, तेल की धार देखो - पहले परिस्थिति का आकलन करो, फिर काम करो
थाली का बैंगन - जो किसी के भी साथ हो जाए
दाल में काला - कोई न कोई गड़बड़ होना
नाच न जाने आँगन टेढ़ा - अपनी गलती का दोष दूसरों पर डालना
पानी-पानी होना - शर्मिंदा होना
बन्दर के हाथ में उस्तरा - अयोग्य व्यक्ति के हाथ में खतरनाक चीज़ देना
मुँह में राम, बगल में छुरी - ऊपर से अच्छा दिखना, लेकिन अंदर से धोखेबाज होना
लकीर का फकीर - पुरानी बातों पर ही अड़े रहना
साँप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे - ऐसा उपाय जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट रहें
हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और - दिखावा और वास्तविकता में अंतर होना
अंधे को क्या चाहिए? दो आँखें - जिसे जो चाहिए, वही उसे सबसे ज्यादा प्रिय होता है
डूबते को तिनके का सहारा - मुसीबत में छोटा सा सहारा भी बड़ी राहत देना
नदी में बही मछली - जो स्थिति का लाभ उठाने में सक्षम हो
नौ दो ग्यारह होना - अचानक कहीं गायब हो जाना
साप के मुँह में घंटी - किसी काम को करने का प्रयास
उल्टा पहाड़ चढ़ना - कठिन कार्य करना
अपने ही कर्मों से दुखी होना - अपने द्वारा किए गए कार्यों के कारण परेशान होना
सच्चाई समय के साथ सामने आती है - समय के साथ सत्य खुलकर सामने आता है
सपने सच हो सकते हैं, लेकिन मेहनत जरूरी है - सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता, मेहनत भी चाहिए
खुदा का घर देर से लेकिन अंधेर नहीं - कोई भी अच्छा काम देर से ही सही, लेकिन सच्चा होता है
सफर वही सफल है, जो शुरू किया हो - किसी कार्य की शुरुआत ही सफलता की कुंजी है
बड़े आदमी की पहचान उसके काम से होती है - किसी की महानता उसके कार्यों से परखी जाती है
जहाँ चाह वहाँ राह - यदि किसी चीज़ को पाना है, तो रास्ता मिल ही जाता है
दूसरों को नसीहत देने से पहले खुद पर गौर करो - दूसरों को सलाह देने से पहले खुद को समझो
अपनी बुराई सुनना मुश्किल होता है - खुद की आलोचना करना मुश्किल होता है
पानी में मिलाकर आटा गूथना - किसी काम को धीमी गति से करना
समय सबसे बड़ा शिक्षक है - समय हमें सबसे अच्छा शिक्षा देता है
चमचमाती चीज़ कभी सोने की नहीं होती - दिखावा असली नहीं होता
जिन्हें देखो, वही रोते हैं - हर किसी के पास कुछ न कुछ समस्या होती है
सपने सच हो सकते हैं, लेकिन मेहनत जरूरी है - सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता, मेहनत भी चाहिए
खुदा का घर देर से लेकिन अंधेर नहीं - कोई भी अच्छा काम देर से ही सही, लेकिन सच्चा होता है
No comments:
Post a Comment