Aryabhatta Knowledge University (AKU) का बड़ा ऐलान । बच्चों में खुशी....


आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने आज (10/09/2021) बड़ा ऐलान किया है कि प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्रों को प्रन्नोत (Pramote) किया जाएगा।
1st Semester Students in BCA

आइए जानते हैं कि 10 September 2021 की बैठक में क्या - क्या फैसला लिया गया....
 यह जानकारी पढ़ने से पहले हमारा You Tube Channel Subscribe करना नहीं भूले। धन्यवाद

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय , 
पटना मीठापुर , पटना -800001
 Date . 10.09.2021 Ref . No. 005 / Exam / 001 / AKU / 2020-959 
अधिसूचना
 विश्वविद्यालय के परीक्षा समिति की बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा माह जुलाई 2021 एवं ए ० आई ० सी ० टी ० ई ० द्वारा दिनांक 13 अगस्त , 2021 को जारी दिशा - निर्देशों के अनुरूप छात्र हित एवं वर्तमान महामारी को देखते हुए निम्नवत निर्णय लिए गए हैं :
 1. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय , पटना से संचालित हो रहे बी ० टेक ० / बी ० फार्म ० / व्यावसायिक ( बी ० बी ० ए ० / बी ० सी ० ए ० एवं अन्य ) / एम ० बी ० ए ० / एम ० सी ० ए ० एवं एमटेक ० के पाठयक्रमों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नामांकित प्रथम सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं एवं सम सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं को ( अंतिम सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं छोड़कर ) अगले सेमेस्टर / शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रोन्नत किया जाता है । 
2 सत्र 2020-21 के प्रथम सेमेस्टर में प्रोन्नत प्राप्त छात्र / छात्राओं के अंक का निर्धारण महाविद्यालय द्वारा छात्र / छात्राओं को प्रद्दत आंतरिक अंक के आधार पर किया जायेगा । जिसमें 100 प्रतिशत अंक का वेटेज आंतरिक अंक के आधार पर किया जायेगा ।
 3. प्रोन्नत प्राप्त छात्र / छात्राओं के सम सेमेस्टर के अंक का निर्धारण महाविद्यालय द्वारा छात्र / छात्राओं को प्रदत आंतरिक अंक और छात्र / छात्राओं को विषम सेमेस्टर की परीक्षा में प्राप्त अंक के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा । जिसमें 50 प्रतिशत अंक का वेटेज आंतरिक अंक के आधार पर एवं 50 प्रतिशत अंक का वेटेज उनके पिछले विषम सेमेस्टर में प्राप्त पूर्णाक के आधार पर किया जायेगा ।
 4. विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के उक्त पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्र / छात्राएँ , जो कोविड -19 वैश्विक महामारी के दौरान बैकलॉग पेपर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके , उनके अंको का निर्धारण भी उनके पूर्व की परीक्षा में प्राप्त अंक के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा । जिसमें 50 प्रतिशत अंक का वेटेज आंतरिक अंक के आधार पर एवं 50 प्रतिशत अंक का वेटेज उनके पिछले सेमेस्टर में प्राप्त पूर्णांक के आधार पर किया जायेगा । 
5. केवल वही नियमित छात्र , उपरोक्त वर्णित कंडिका 02 , 03 एवं 04 के अनुरूप मूल्यांकन के लिए पात्र होंगे जो सत्र 2020-21 के परीक्षा के लिए विनियम के अनुरूप पात्रता रखते हैं । विश्वविद्यालय द्वारा पात्रता रखने वाले सभी छात्र / छात्राएँ ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरेंगे । 
6. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय , पटना से संचालित हो रहे बी ० टेक ० / बी ० फार्म ० / व्यावसायिक ( बी ० बी ० ए ० / बी ० सी ० ए ० एवं अन्य ) / एम ० बी ० ए ० / एम ० सी ० ए ० एवं एमटेक ० सत्र 2020-21 के प्रथम सेमेस्टर में प्रोन्नत प्राप्त कर रहे छात्र / छात्राओं के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय द्वारा पाठयक्रम पूर्ण करने के पश्चात् जल्द ही आयोजित की जायेगी ।
 Notice from AKU Patna is given below


1 comment:

  1. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र / छात्रा प्रन्नोत (Pramote)

    ReplyDelete